सुविचार 4283

” गंदगी यदि बाहर हो तो नष्ट कर दो, और खुद के भीतर हो तो, बाहर कर दो,

प्रदूषण सदैव बीमारी फैलाता है,”

अच्छा सोचना बहोत जरुरी है हमारे जीवन के लिए,

_ इससे हमारे दिमाग की गंदगी साफ होती है.!!

आपका दिमाग आपके कार्यों को चलाता है ; जब आपका मन स्पष्ट होता है, तो आप तेजी से लक्ष्यों को प्राप्त करते हैं, आप ऊर्जावान महसूस करते हैं, और बाधाओं को जल्दी से पार कर लेते हैं.

_ बहुत से लोग दूसरों की सोच को खुद पर हावी होने देते हैं और उनके हिसाब से जिंदगी जीते हैं ;
_ लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, _ बल्कि आपको इस भीड़ भरी दुनिया से हटके सोचना है,
_क्योंकि आपका शरीर और दिमाग लगातार दूसरे लोगों से ऊर्जा ग्रहण कर रहा है ;
_ यदि आप किसी के साथ अच्छा महसूस नहीं करते हैं तो उनसे दूर रहें..!!
और अपने आप पर भरोसा करें..!!
_ आपको सुनते हुए लगा कि कितना सरल है सहज रहना ; लग रहा है दुनिया कितनी सुन्दर है..!!
_कुछ खराब लोग हैं, उनकी परवाह करने की जरूरत ही नहीं है.
_ वैसे भी सभी कोई इस धरती पर बढ़ने, खिलने, सफल होने के लिए आए हैं ; शिकायत करना छोड़ कर _ आप क्या चाहते हैं इसका पता लगाएं _ इसका प्रबंध करें _ और, कभी रुकें नहीं !!

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected