सुविचार 4310

सहज सरल…..
कठिन परिस्थितियों और अपने द्वारा नहीं चाही गई स्थिति में भी जो शांत, सहज और सरल रहते हैं,
_ वो थोड़े समय में ही ख़राब से ख़राब स्थिति से उबर जाते हैं,
_ किन्तु जो जरा जरा सी बात में चिढते हैं, क्रोधित होते हैं, वो अच्छी भली परिस्थिति को भी बिगाड़ लेते हैं !!
_अतः शांत-सहज -सरल रहें या कम से कम ऐसी कोशिश तो की जा सकती है,
_ऐसा करें और जीवन का आनंद लें !!!
आपके साथ क्या घटित होगा..

_ इस पर आपका रत्ती भर भी नियंत्रण नहीं है,
_ लेकिन उस परिस्थिति में आप क्या करेंगे.. _इस पर आपका नियंत्रण है,
_इसलिए हमेशा परिस्थिति को स्वीकार करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें..!!
समय के अनुसार मनुष्य को चलना चाहिए और परिस्थितियों के अनुसार ढलना भी चाहिए, तभी जीवन आसान एवं सुखमय होगा.!!
परिस्थितियाँ सबको बदल देती हैं.. किसी को मौन सिखा देती है,
_ किसी को पत्थर दिल बना देतीं है..!!
जब परिस्थिति बदलना संभव न हो तो मन की स्थिति बदल दो,
_ सब कुछ अपने आप बदल जाएगा..!!

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected