जीवन में सफलता वही प्राप्त कर सकता है, जो अवसर मिलते ही अपने अन्दर छिपी योग्यता और गुण द्वारा उस कार्य को करने में सफल हो जाता है.
सच तो ये है इस संसार में अधिकार जैसा कुछ भी स्थायी नहीं होता,
_ ना जन्म से, ना ही किसी रिश्ते से.. सब कुछ हमारी क्षमताओं पर निर्भर करता है किसे, कब, और कितना अधिकार मिलेगा..
_ ये सिर्फ और सिर्फ हमारी योग्यता ही तय करती है..
_ वरना दुनिया सिर्फ दावे करती है.. हक कोई नहीं देता…!