जबान में मिठास भरने की कला, जिंदगी में मिठास भर देती है, जो बोलोगे वो ही सुनोगे.
किसी ने पूछा पुराने दौर का कुछ तो बताइए ;
_ उसने बोल : ऐसा सुना था होती थी कीमत ज़ुबान की.!!
अगर आप अपनी ज़ुबान पर काबू नहीं रख सकते, तो कभी भी अपने भविष्य पर काबू नहीं रख पाएंगे.
_ शब्द आपके रिश्ते, करियर और इज़्ज़त सब बना भी सकते हैं, तोड़ भी सकते हैं.!!





