ह्रदय से अच्छे लोग बुद्धिमान होने के बाद भी धोखा खा जाते हैं..
_ क्योंकि वो दूसरों को भी ह्रदय से अच्छे होने का विश्वास कर बैठते हैं.!!
अटूट विश्वास करना किसी इंसान की कमज़ोरी नहीं है बल्कि उसकी अच्छाई है..
_ कमज़ोरी तो उसकी है जिसने उसके विश्वास को समझा नहीं और सबसे बड़ी नादानी भी.. ख़ैर अब कोयले की खान में हीरा सबको नसीब थोड़े होता है..
_ इसलिए अटूट विश्वास को करने वाला नहीं उसे छलने वाला अभागा रह जाता है..
– रिदम राही