किसी के साथ हुए कटु अनुभव के भावनात्मक बोझ से छुटकारा पाने का एकमात्र उपाय उसे छमा कर देना है.
हर इंसान अपने कर्मों का बोझ लेकर जीता है.
_ हो सकता है वो बाहर से सामान्य दिखे, लेकिन भीतर कहीं न कहीं उन्हें सच पता है.
_ आपकी पीड़ा का अनुभव चाहे उन्हें आज न हो, पर जीवन में किसी मोड़ पर यह कचोट उन्हें अवश्य मिलेगी.!!