सुविचार 4401

अकड़ और अभिमान एक मानसिक बीमारी है,

_ जिसका इलाज कुदरत और समय जरूर करता है !!

दो अधूरे लोग इसलिए नहीं मिल पाते, क्योंकि वो दोनों अपने अभिमान में होते हैं,

_ लेकिन किसी रोज़ उनको ये एहसास होगा कि उनके अहम से बढ़कर भी कोई चीज़ है, जो मायने रखती हैं, वो है एहसास किसी को हमेशा के लिए खो देने का एहसास उस वक्त का जब चीज़ें क़ाबू में थी, एहसास उस सिलसिले का जब ये यक़ीन था, कि मुझे इस जहां में उतारा गया हैं, सिर्फ़ इस शख़्स के लिए लेकिन हम खो देना पसन्द करते हैं…!

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected