सुविचार 4422

जीवन में सफलता चाहते हो, उंचाईओं को छूना चाहते हो तो अपने व्यवहार पर ध्यान दो ! सबसे आवश्यक है धैर्य और विनम्रता !

प्रगति करने के लिए आज कल साधन सम्पदा बहुत हैं लेकिन लोगों में धैर्य नहीं है !

हम चाहकर भी वह सब कुछ नहीं पा सकते जो हम वास्तव में अपने लिए चाहते हैं, _ क्योंकि कुछ चीजों के लिए न केवल हमारी चाहत की आवश्यकता होती है,

_ बल्कि हमारे धैर्य, हमारे समय और हमारी समझ की भी आवश्यकता होती है.
_ कभी वक़्त साथ नहीं देता, कभी हालात साथ नहीं देते, और कभी हम उस चीज़ के काबिल नहीं होते.. जिसे पाने की तमन्ना करते हैं.
_ शायद ज़िंदगी का यही सबक है: जो सच में हमारा है, वो एक दिन मिल ही जाएगा, बिना चाहत के भी.!!

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected