सुविचार 4479

परिस्थितियों को स्वीकार करके ही मन को शांति मिलती है !!!!
शांत रहकर परिस्थितियों को समझना सीखो..

_ क्योंकि हर कोई आपके जबाव के लायक नहीं होता है.!!

जैसी हमारी सोच होती है, हमारे चारो ओर वैसी ही परिस्थतियाँ पैदा हो जाती हैं.!!
परिस्थितियों से आंखमिचोली नहीं खेलनी चाहिए, क्योकि कभी-कभी कुछ चीजें सयोगवश हो जाती है, जिस पर हमारा कोई कंट्रोल नही होता, हमे उस परिस्थिति को भुगतना ही पड़ता है.!
आज की परिस्थिति में हम वैसे व्यक्ति नहीं हैं जैसे हम कल थे.

_ चाहे हम इसे पसंद करें या नहीं, बदलती परिस्थितियाँ अक्सर हमें अलग-अलग जगहों पर ले जाती हैं..
_ और हमारे स्वभाव को ऐसे तरीकों से बदल देती हैं.. जिसका हमें एहसास भी नहीं होता.!!

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected