उम्र कोई भी हो जिंदगी रोज कोई न कोई सबक जरूर सिखाती है.
ज़िंदगी का कोई भी सबक हो …. अंतिम नहीं होता..
_ इसलिए ज़िंदगी के दिये हर सबक को याद रख.. अगले सबक की तैयारी करो.!!
_ इसलिए ज़िंदगी के दिये हर सबक को याद रख.. अगले सबक की तैयारी करो.!!
भूखा पेट, खाली जेब और टूटा हुआ दिल जीवन के सर्वोत्तम सबक सिखा सकते हैं.!!