बहुत से लोग छल कपट और झूठ का सहारा लेकर आगे बढ़ते हैं,
_ लेकिन वो ये नहीं जानते कि आगे नहीं बढ़े, बल्कि पीछे रह गए हैं,
_ अच्छे कर्म ही मनुष्य को ऊंचा उठाते हैं.!!
जब हालात अच्छे होते हैं तो लोग सहारा मांगते हैं..
_ और जब हालात खराब होते हैं तो बेसहारा छोड़ देते हैं.!!
_ और जब हालात खराब होते हैं तो बेसहारा छोड़ देते हैं.!!
चलना है तो अपने पैरों पर चलो.. क्योंकि सहारे छूटते देर नहीं लगती.!!
अगर आपको अपने जीवन में एक भी व्यक्ति का साथ [Support ] मिलना बंद हो जाए तो भी टूटना मत, किसी बात का अफसोस मत करना,
_ एक सच्चाई याद रखना, ये जिंदगी आपकी है.. कुछ करने के लिए, कुछ बनने के लिए, सांस लेनी होगी और बिना विचलित हुए आगे बढ़ते रहना होगा.!!