कितने अजीब होते हैं लोग, गलत साबित होने पर माफी नहीं मांगते..
बल्कि, आपको गलत साबित करने में अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं.
कदम चाहे धीरे हों, सफ़र तय हो जाएगा, ठहर जाने वाले का तो सपना भी मिट जाएगा.!!
मुझे अजीब लोग पसंद हैं, जो बाहर से साधारण और भीतर से तूफ़ान होते हैं… पर चुपचाप चलते हैं,
_ पर उनके कदम कहानियाँ लिखते हैं..
_ सामान्य दिखने वाले लोग ही अक्सर सबसे असामान्य सच अपने भीतर छुपाए होते हैं,
और इन्हीं से आपको सबसे ज़्यादा सावधान रहना चाहिए.!!