इस दुनिया में हर इंसान उसी चीज के लिए रोता है जो उसके पास नहीं है ;
जब वो चीज उसके पास होती है तो उसकी वो कद्र नहीं करता है..!
जीवन का दुख यही है कि हम अपने जीवन में मौजूद कमियों को गिनते हैं..
_ और जो हमें मिला है उसकी कद्र करना भूल जाते हैं.!!
आपके जीवन में जो कुछ भी है उसका सम्मान करें..
_ अन्यथा वह किसी और के पास चला जाएगा.. जो उसकी कद्र करता है.!!
_ अन्यथा वह किसी और के पास चला जाएगा.. जो उसकी कद्र करता है.!!






