ऎसा व्यवहार आपके सामने आ सकता है कि किसी के द्वारा मानयुक्त शब्द सुन कर आप बहुत खुश हो जाएँ, यह भी फिसलने की स्थिति है. बहुत अपमान मिल जाए उस समय भी व्यक्ति में बहुत भारी निराशा आ जाती है, ये सारी परिस्थितियाँ आएँगी, लेकिन सतर्क रहना बहुत जरुरी है, सतर्क रहने का मतलब है कि होशपूर्वक चलते जाइए. सोचते रहना कि संसार अपने- अपने स्वार्थ पूरे करने के हिसाब से प्रशंसा भी करेंगे, किसी के स्वार्थ पर यदि चोट लगेगी तो वह निन्दा भी करेंगे.