कुदरत हर किसी को कोई न कोई हुनर जरूर देती है. हो सकता है कि आप के पास कोई खास हुनर हो, जो औरों के पास शायद न हो, अपने इस हुनर को पहचानें और इस में मुकाम हासिल करने में अपनी पूरी ताकत लगा दें. इस में बात बन गई तो बन गई, न भी बने तो कोई बात नहीं. प्रयास जारी रखें, प्रयास वह जादू की छड़ी है जो कभी न कभी सफलता का मुंह जरूर दिखाएगी.