कई बार जब हमारी ज़िन्दगी में कोई समस्या आती है, तो हमें लगता है कि सबसे बड़ी समस्या हमारी ही है, बाकी लोग सुखी हैं. लेकिन ऎसा है नहीं. दुनिया में हर व्यक्ति को कोई न कोई समस्या है. जिसकी जो समस्या है, वही उसे हल कर सकता है.
समस्याएँ तो जीवन का हिस्सा हैं, इनसे घबराने के बजाए इनका सामना करना चाहिए. जो समस्याओं से घबराता नहीं है, वही सफल होता है.
सुख हो या दुःख , आप को जो मिला है, उसी में खुश रहना सीखें, क्योंकि दुनिया में हमारे दुःख से भी बड़े कई दुःख हैं, जो हम नहीं अपनाना चाहेंगे.