जीवन का सबसे बड़ा सबक यह है कि एक हाथ से देने वाला दो हाथों से पाता है और यह सूत्र सौ फीसदी सत्य है. यदि हम किन्हीं मुश्किलों से उबरे हैं और कोई साथी उन्ही मुश्किलों से दो- चार है तो क्यों न उसे इनसे निपटने का मन्त्र दे दें ? आखिरकार सफल होने के लिए आप भी तो अपने वरिष्ठों से यही चाहते हैं.