आप जो हैं, वही लोगों को दिखाएँ, जो नहीं हैं, उसे दिखाने की कोशिश करेंगे, तो एक न एक दिन आपकी पोल खुल जाएगी.
नकली रहन- सहन व छवि दिखा कर लोगों को इम्पप्रैस करने की कोशिश न करें. जो है, वही दिखाएँ, इस तरह लोग आपसे ज्यादा इम्प्रैस होंगे.
लोग हमेशा रस्मोरिवाज की पाबन्दी करते हैं, अपनी निजी रूचि का लिहाज नहीं करते. उनमे इतना साहस नहीं होता कि अपनी असली सूरत में नजर आएँ.
नक़ल से सन्तुलन बिगड़ने का खतरा हमेशा बना रहता है, क्योंकि वह आपकी मनपसन्द चीज नहीं है.
खूबियों को इतना बुलन्द करें कि कमियाँ दब जाएँ.