शुभ- अशुभ विचारों के जाल से मुक्त हो कर हमें हर बात में छुपी हुई अच्छाई को देखना चाहिए. याद रहे, कोई भी परिस्थिति कितनी भी बुरी क्यों न हो, उसमे एक बात तो जरुर अच्छी होती है, उसे ढूंढ़ने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे भविष्य में हमारी उन्नति हो, किसी भी परिस्थिति को समस्या के रूप में न लेकर समाधानी वृति रख कर जीवन पथ पर आगे बढ़ना चाहिए और वर्त्तमान में रह कर कर्म करना चाहिए.