ये सच है कि ज्यादातर लोग अपनी बुराई, अपनी कमजोरी को छुपा कर रखते हैं.
_मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपनी अच्छाई, अपनी काबिलियत, अपनी खूबियों को भी छुपा कर या दबा कर रखते हैं..!!
लोग हमें हमारी कमियों से ज्यादा,
_हमारी खूबियों की वजह से नापसंद करते हैं.!