अपने काम को बेहतरीन तरीके से करना महज अपने नियोक्ता के लिए कुछ करना ही नहीं है, यह एक ऐसा तोहफा है जिसे आप खुद को देते हैं. अपने काम में शानदार तरीके से अच्छा होना, स्वयं की नजरों में आप की इज्जत बढ़ाता है और जीवन को अधिक उत्साहजनक, मजेदार व खुशहाल बनाता है.