निराशा से बचने के लिए एक सूत्र है. भूतकाल से सीखिए, वर्त्तमान का अच्छे से अच्छे उपयोग कीजीए व भविष्य के प्रति आशान्वित रहिए. हर बुरी से बुरी परिस्थिति को सहन करने को तत्पर रहिए तथा अच्छे से अच्छे के लिए प्रयत्नशील रहिए. दूसरों से यह अपेछाएं न रखें कि वे आपकी बात मान ही जायेँगे. आपके बताए रास्ते पर चल ही पड़ेंगे .