सुविचार – हमें कब किसी को मैसेज और कॉल करना बंद कर देना चाहिए – 139

13690684173_87383464fb

आज मैं आपको बताऊँगी कि हमें कब किसी को मैसेज और कॉल करना बंद कर देना चाहिए 2 मिनट निकालकर इसे जरूर पढ़ें :—

1 — जब आप को अंदर से यह अहसास होने लगे की मात्र उसका अटेंशन और प्यार पाने के लिए आपको अपनी Self Respect खोनी पड़ रही है तब आपको उसे कॉल और मैसेज करना बंद कर देना चाहिए।
2 — जब वे आपकी‌ कॉल और मैसेज का रिप्लाई देने में लंबे अंतराल या कई दिनों के बाद देने लगे जबकि दूसरी तरफ वह दूसरों के लिए वह आसानी से उपलब्ध है तब आपको उसे कॉल और मैसेजेस करना बंद कर देना चाहिए।
3 — जब वे बातचीत जल्दी खत्म करने के बहाने बनाने लगे, लेकिन जब आप ऐसा नहीं करने देते तो वे पुरानी बातों से कोई न कोई इलज़ाम थोपने लगे तब आपको उस से कॉल और मैसेज करना बंद कर देना चाहिए।
4 — जब वे आपसे बात ना करने के नए नए बहाने खोजने लगें, उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है जब यह बताने में कतराने लगे, तब उसे कॉल और मैसेजेस करना बंद कर देना चाहिए।
5 — जब वे हमेशा आपका अपमान करने लगें, आपकी इस शिकायत पर की समय क्यों नहीं दे रहे हैं आपको बहानों कि एक लंबी सूची देने लगे, तब आपको उसे कॉल और मैसेजेस करना बंद कर देना चाहिए।
यह कुछ मेरे खुद के तजुर्बे से मैंने आपको यह बातें बताई हैं।
मैं आशा करती हूं कि आपको यह मेरी पोस्ट पसंद आई होगी।
मेरी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद।🙏🏻💐
– Neha Chandra

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected