सुविचार – चाय – Tea – 185

14255259112_75dd2a4c12

आज चाय में सिर्फ टेस्ट नहीं, थोड़ा सुकून भी मिला..

_ कश्मीरी कहवा जैसा हल्का, गर्म और गहरा..!!

🍵 चाय और सुकून :

1. “चाय सिर्फ एक ड्रिंक नहीं, एक लम्हा होता है – जिसमें दुनिया रुक जाती है और सुकून बैठ जाता है.”
2. “एक कप चाय, थोड़ा सा अकेलापन, और अंदर की बातों से मुलाकात – सुकून इसी का नाम है.”
3. जब जिंदगी तेज़ हो जाए, तो एक गरम चाय की चुस्की उस भागती दुनिया को धीरे कर देती है.”
4. “चाय के हर घूंट में एक कहानी होती है – कभी यादों की, कभी खामोशी की, कभी सुकून की..”
5. “चाय के साथ बातें नहीं भी हो, तो भी सुकून होता है – क्योंकि कभी-कभी खामोशी भी मुस्कुराती है.”
6. “गरम चाय और ठंडी हवा – दोनों मिल जाएं तो सुकून ढूंढने की ज़रूरत नहीं पड़ती.”
7. “चाय के साथ वक्त भी पिघलता है… और थोड़ा-थोड़ा सुकून अंदर उतरता है.”

Submit a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected