जो है अनहोनी उसे होनी बना कर देखें.
दुश्मनी छोड़ दें और हाथ मिला कर देखें.
दूर हो जाए इस तरह से शायद अंधकार.
अपनी पलकों पर सितारों को सजा कर देखें,
सिलसिला जंग का अब तक न हुआ खत्म.
फूल हथियारों के बदले में दे कर तो देखें.
रास्ते में नजरें बिछी पाएंगे अपनी खातिर,
आप मेरे यहां एक बार आ कर तो देखें.
यह सही है कि हवाएं हैं अनुकूल मगर,
रास्ते में कोई दीपक तो जला कर देखें.