अगर हम सिर्फ रफ़्तार और काम करने को कामयाबी समझ बैठे, तो हमारी गाडी बहोत अच्छी चलेगी. लेकिन हम कहीं पहुँच नहीं पायेंगे. इसलिए जीवन में लक्ष्य बनाकर चलें, लक्ष्य जीवन को अर्थ देते हैं.
सिर्फ काम करते रहने का मतलब यह नहीं है कि हम कामयाबी कि तरफ बढ़ रहे हैं. हर किसी को अपने काम को परखते रहना चाहिए कि हम किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.