यादों को भुलाने में कुछ वक़्त तो लगता है, आँखों को सुलाने में कुछ वक़्त तो लगता है….
किसी शख्स को भुला देना इतना आसान तो नहीं होता, दिल को समझने में कुछ वक़्त तो लगता है….
भरी महफ़िल में जब कोई अचानक याद आ जाये तो फिर आँसुओ को छुपाने में कुछ वक़्त तो लगता है….
जो शख्स जान से भी प्यारा हो अचानक दूर हो जाये तो….दिल को यकीं दिलाने में कुछ वक़्त तो लगता है…..