शंकालु प्रवृत्ति त्यागें ….
बार बार किसी विषय में शंका रखना, एक ही बात घुमा फिरा कर बार बार करना, मन में अज्ञात भय या डर रखना, इस तरह की वृत्ति या स्वभाव, याददाश्त को कमजोर करता है आत्मविश्वास को घटाता है ! अतः निश्चित मन से रहें, जरुरत से ज्यादा किसी विषय के बारे में न सोचें, इससे साहस, मानसिक बल, एकाग्रता बढ़ती है आत्मविश्वास कायम रहता है !!!