स्मृतियां….यादें…..
स्मृतियों का नियंत्रण यदि आपके पास है तो जीवन में काफी कुछ आसान हो जाता है, क्यूंकि ज्यादातर हम विगत की अच्छी और बुरी यादों और बातों में उलझे रहते हैं ! और उनके अनुसार अपना वर्तमान बनाते हैं या प्रभावित कर लेते हैं ! अतः ऐसी चीज़ों पर नियंत्रण रखिये क्यूंकि जो बीत गया वो कितना ही अच्छा या बुरा हो वर्तमान काल सर्वश्रेष्ठ होता है !!