तेरा नूरानी मुखड़ा देख खिचे चले आते हैं.
नहीं चाह इस दुनिया की, बस तुझ संग प्रीत लगाते हैं.
बस गए हो यू इस तरह इन नयनों में
जिधर देखो बस तुम ही तुम नज़र आते हो.
नहीं चाह इस दुनिया की, बस तुझ संग प्रीत लगाते हैं.
बस गए हो यू इस तरह इन नयनों में
जिधर देखो बस तुम ही तुम नज़र आते हो.