चालाकियों से किसी को कुछ देर तक मोहित किया जा सकता है,
दिल जीतने के लिये सरल और सहज होना जरुरी होता है.
अपनी चालाकियों पर खुद पर इतराना_
_ और अपनी खुशियों को _घर से बाहर जाने देना, _एक साथ होता है..!!
इतराता ही रह गया वो अपनी चालाकियों पर..
_ समझ ही ना पाया कि उस ने खोया क्या है..