यदि आप छोटी- छोटी बातों के पीछे पड़े रहोगे और अपनी ऊर्जा उसमें नष्ट करोगे तो,
आपके पास मुख्य बातों के लिए अधिक समय नहीं रहेगा, पहले तय करो कि क्या जरुरी है, वही महत्वपूर्ण है.
मन के सुख के लिए क्या जरुरी है, ये हमें तय करना है, जैसे;- अपने बच्चों के साथ खेलो, अपने परिवार के साथ घूमने निकल जाओ,
घर के बेकार सामान को बाहर निकाल फेंको, मेडिकल चेक- अप करवाओ इत्यादि.