संघर्ष को आप नज़रअंदाज़ कर सकते हैं परंतु इस से भाग नहीं सकते… आप चाहे जिस हाल में हो..कमजोर हों या मजबूत.. सही या गलत.. सुख में या दुःख में; आपको हर हाल में लड़ाई करनी ही होगी… आपके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं उपलब्ध है…!!!!
#जीवन_में_तरक्की के सपने देखने वालों के लिए ..
#जीवन_हमेशा__#संघर्षमय होता है.
तरक्की धीरे-धीरे होती है.
_ प्रगति की जमीन तैयार हो रही है, ताकि जीवन का पौधा मजबूती से ऊपर उठकर बढ़े.
_ अनेक अवरोध आएंगे. जो इन परिस्थितियों का मजबूती से सामना करते हैं, वे बच जाते हैं.
_ सफलता के शिखर की ओर बढ़ने की जल्दबाजी में ठोकर खाकर गिरने की संभावना होती है,
_ इसलिए बड़ी सफलता के लिए छोटी-छोटी सफलताओं को सीढ़ी के रूप में इस्तेमाल करना सही उपाय है.