जिंदगी की किताबों में भी वो सबक दर्ज नहीं होता, जो एक गलती सिखाती है.
जो आप सीखने में विफल रहते हैं वह आपको सबक सिखा सकता है.
कुछ लोग कभी भी हमारे नहीं हो सकते,
_वो तो बस किसी सबक के तौर पर हमारी ज़िंदगी में आते हैं.
चीजों को सही बनाने के लिए बहुत कुछ की आवश्यकता नहीं होती है,
_ जीवन के रास्ते में अगर सबक सीखना है तो ..छोटी छोटी बातों से सीखना चाहिए.