“हिम्मत रखो. आज मुश्किल है, कल शायद और भी ख़राब हो.
_ पर परसों नया सवेरा ज़रूर होगा. बस कोशिश करना मत छोड़ो.”
कोई भी काम मुश्किल नहीं होता, बस ज़रूरत है..
_ सही मन और इरादे से उस काम को पूरा करने की कोशिश करने की..!!
धीरे धीरे ही सही मगर कोशिश करते रहिए,
_ कम से कम आप उन लोगों से आगे रहेंगे ..जो ट्राई भी नहीं करते..!!
हमने ज़िंदगी में कुछ भी नहीं खोया, खोया अगर कुछ है, तो बस अपनी हिम्मत और अपनी क़ाबिलियत पर यक़ीन..
_ वरना वो हर चीज़, जिस पर हमारा हक़ बनता था, जिस तक पहुँचने का रास्ता हमारे सामने था,
_ वो भी हमसे इसलिए दूर हो गई.. क्योंकि हमने कभी उस तक जाने की ठानी ही नहीं.. _ हमने खुद को कम आंका, अपने सपनों को अधूरा छोड़ दिया, और हालात के नाम पर अपनी हार को स्वीकार लिया..
_ असल में हमने कभी लड़ने की हिम्मत ही नहीं जुटाई..
_ इसलिए आज लगता है जैसे हमने कुछ खोया, जबकि सच ये है कि हमने पाया ही नहीं…!