हमको कितने लोग पहचानते हैं उसका महत्व नहीं है,
_ मगर क्यों पहचानते हैं इसका महत्व है.
हम ऐसे लोगों के बीच रह रहे हैं, जो दूसरों की पहचान पर हंसते हैं.
_ क्योंकि वे अपनी पहचान से डरते हैं.!
पहचान से मिला काम थोड़ी देर चमकता है, लेकिन जब पहचान काम से बनती है
तो वो हमेशा साथ चलती है.!!
तो वो हमेशा साथ चलती है.!!