“हर वक़्त किसी इंसान की बुराई करते रहना,”
_ इससे आपका व्यवहार एक जगह नहीं बल्कि सब जगह खराब होता है.
हमें मालूम होता हैं फ़ला काम करने से हमारे साथ बुरा होगा..
_ मग़र हम फिर भी नहीं रुकते…!
किसी इंसान के साथ बुरा करने के बाद भी.. अगर वो एक शब्द भी नहीं बोलता तो उससे डरने की आपको बहुत जरुरत है.!!