ऐसा क्यों (Why) ? विचार कीजियेगा ????
जिसकी आँखों में नींद है …. उसके पास अच्छा बिस्तर नहीं …
जिसके पास अच्छा बिस्तर है …….उसकी आँखों में नींद नहीं ….
जिसके मन में दया है ….उसके पास खर्च करने के लिए धन नहीं ….
जिसके पास खर्च करने के लिए धन है ….उसके मन में दया नहीं ….
जिन्हे कद्र है रिश्तों की … उन से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता …
जिनसे रिश्ता रखना चाहते हैं ….उन्हें कद्र नहीं है रिश्तों की ….
जिसको भूख है ………उसके पास खाने के लिए भोजन नहीं….
जिसके पास खाने के लिए भोजन है ………उसको भूख नहीं…
कोई अपनों के लिए…. रोटी छोड़ देता है…
कोई रोटी के लिए….. अपनों को छोड़ देता है….
ये दुनिया भी कितनी निराली है, कभी वक्त मिले तो सोचना..