कई बार आप जानते ही नहीं हैं कि आपको क्या चाहिए.
_अगर आप सच में जानते हैं कि आपको क्या चाहिए, तो उसे पाना कोई मुश्किल नहीं है.
_बहुत- से समय तो हम अनिश्चित होते हैं.
_कई बार जब आप किसी वस्तु के लिए लगातार कुछ प्रयास करते हैं, तो आप पाते हैं कि अगले हफ्ते या अगले महीने या अगले साल, वो आपको नहीं चाहिए होता है. _इसलिए कुछ संकल्प करने से पहले अपनी सजगता बढ़ानी चाहिए..
– संकल्प के साथ सजगता को जोड़ें .