संसार बहुत विचित्र है, कोई एक- दूसरे को देख कर खुश नहीं होने वाला, इसलिए दूसरे के सामने अपने दुःख की कहानियाँ न सुनाना. आप खुद शक्तिशाली बन जाएँ, तो दुनिया प्यार करती है, नहीं तो उखाड़ कर फ़ेंक देती है. अन्दर से प्रबल शक्ति वाला व्यक्ति हर परिस्थिति का सामना कर सकता है.