सफल और महान व्यक्तियों से अनेक लोग ईर्ष्या करते हैं, लेकिन ऐसे लोग यह भूल जाते हैं कि इस ऊँचाई तक पहुँचने के लिए सफल लोगों ने कितनी मेहनत की है.
असफलता सफलता की पहली सीढ़ी है. दुनिया के सफल लोगों ने कितनी कठिनाइयों को झेला, कड़ी मेहनत करने के बाद ही वे सफल हुए. यदि आप कभी असफल हों तो जरा ऐसे लोगों को याद कर लीजिए, जिन्होंने शुरूआती दौर में असफलता का स्वाद चखने के बावजूद अपनी कमियों को पहचाना और फिर सफलता की सीढियाँ चढ़ने लगे.
इसलिए हारने पर निराश न होकर आशावादी बने रहना चाहिए और कोशिश करते हुए आगे बढ़ना चाहिए.
जितने भी सफल लोगों के नाम आप जानते हैं, वे भी पहले एक आम इनसान ही थे. लेकिन इन्होने प्रयास किया और आज इस मुकाम पर हैं.
सफल इनसान वही है, जिसने अपनी सफलता या अमीरी का घमंड नहीं किया और लोगों को आज भी सम्मान देता है.