खरीदारी करने से पहले अच्छे से विचार कर लें कि क्या वाकई आपको उस चीज की जरुरत है या किसी मित्र व रिश्तेदार को देख कर खरीद रहे हैं या फिर उन्हें नीचा दिखाने के लिए तो ऎसा नहीं कर रहे हैं. इस बात का भी ध्यान रखें कि इस खरीदारी से घर का बजट तो नहीं गड़बड़ाजायेगा, जिसकी कीमत परिवार को कष्ट उठाकर चुकानी पड़े, यदि जवाब ईमानदारी से आपके परिवार के पछ में जाता है तो आगे बढ़ें वरना रुक जाएँ .