दूसरा भी उन्हीं की सहायता करता है जो खुद अपनी सहायता करते हैं.
_ अपने व्यक्तित्व के विकास के लिए, अपनी खुशी के लिए, आप को खुद प्रयास करने के लिए तत्पर और तैयार होना पड़ेगा.
_ जीवन जीने का संयुक्त प्रयास है. दूसरे आप की मदद जरूर करेंगे. पहल आप को करनी है.
ज़िन्दगी के सफर में जो जहाँ छूट गए.. मतलब उनका साथ वहीं तक था.!!
जो लोग आपसे फायदा लेकर भी ऐसा दिखाए की आपने उनके लिए कभी कुछ किया ही नहीं है,
_ ऐसे लोगों से दूर रहने में ही आपकी भलाई है.!!
एक व्यक्ति जिसे आज किसी की भी परवाह नहीं है,
_ उसने भी एक वक्त पर किसी की हद से ज़्यादा परवाह की होगी.!!
हो सकता है कि कुछ लोग आपको पसंद ना करते हों,
_ लेकिन वो अपनी महफ़िल में आपकी चुग़ली करना बहुत पसंद करते हैं.!!
मैं तो बस ऐसे ही लिखता और पढ़ता हूँ, क्या वजह हो सकती है,
_ थोड़ी राहत, थोड़ी आदत..!!
_ लिखते हुए हम अपने जीये हुए को पुनः जीते हैं और अपार पीड़ा से गुज़रते हैं.
_ लिखना कोई आसान काम नहीं,, इसे जीने के लिए भीतर मरना पड़ता है.!!