सुविचार 3511

दुश्मन से भी ज्यादा खतरनाक होता है वो आप का अपना, _जो करीब आकर आप के दिल के भेद जान ले,

_ और फिर हँस-हँस कर दुनिया के सामने बताए ..

मन के भेद यूं सर-ए-‘आम मत खोलिए..

_ ज़माना बहुत शातिर है जनाब,, ज़रा सोच समझ कर बोलिए !!

सुविचार 3510

कुछ लोग अचानक ही बदल जाते हैं, बस एक दिन के अंतर में पता नहीं क्या हो जाता है जैसे लगता है आपको जानते ही नहीं।

_ कल तक सब ठीक चल रहा होता है, अच्छी दोस्ती, अच्छी बातचीत, अच्छा व्यवहार, सबकुछ, ऐसा कुछ नहीं होता जिससे लगे कि आप सामने वाले को परेशान कर रहे हैं या आपसे उसे कोई दिक़्क़त है और फिर एक दिन में जैसे सबकुछ बदल जाता है अचानक❗️
_ आप आम दिनों की तरह कॉल करते हैं रिसीव नहीं होता, मैसेज करते हैं जवाब नहीं आता। आप इसे सामान्य लेते हैं कि कोई बिजी भी हो सकता है, आप समझदार की तरह पेश आते हैं कि चलो मिस्डकॉल देख कर कॉल आएगा, मैसेज देख कर रिप्लाई आएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता। आप बार बार कॉल और मैसेज भी नहीं करते क्योंकि आपको समझदार की तरह पेश भी आना है लेकिन आप उन सवालों से खुद को बचा भी नहीं पाते कि आखिर हुआ क्या ❓
_ ये उलझन आपको कुछ दिन परेशान करती है, आप अपनी गलती ढूंढते हैं कि आपने ऐसा क्या किया फिर धीरे-धीरे सब सामान्य होता जाता है।
_ आप सामने वाले का स्टेटेटस, स्टोरी देखते हैं फिर एक बार और कॉल और मैसेज कर के देखते हैं कि आखिर बात क्या हुई जवाब फिर नहीं आता,
_ आप अपनी उलझनों में सिमट कर रह जाते हैं। कभी कभी कुछ सवालों के जवाब किसी के पास नहीं होते बस उन्हें ऐसे ही जाने देना चाहिए। कुछ दिनों के बाद आपको जवाब की चाहत भी नहीं रहती सबसे बेहतर वहीं होता है !
लोग सिर्फ वही देखते हैं, जो वो देखना चाहते हैं..!!

सुविचार 3509

जीवन में दुनियादारी निभाते हुए हम सभी कई प्रकार के काम करते हैं. कुछ काम, जो बड़े आसान होते हैं, हम बड़ी आसानी से कर लेते हैं जबकि कुछ आसान काम भी हम बड़ी कठिनाई से कर पाते हैं. वैसे जीवन में दो काम बड़े ही मुश्किल है – एक जिस व्यक्ति से हमें प्यार ना हो उसके साथ रहना और दूसरा जिससे प्यार हो उसके बिना रहना.

जीवन में ये कभी सम्भव ही नहीं है कि हमें सबसे प्यार हो. जिनसे प्यार न हो, यदि उनके साथ हमें रहने के लिए छोड़ दिया जाए तो अनबन और उलझने अवशय होगी. इसी प्रकार जिनसे हमें प्यार हो और हमें उनसे अलग कर दिया जाए तो हम परेशान हो जाते हैं. इन दोनों स्थितियों में सामंजस्य बैठाते हुए जीना ही तो ज़िन्दगी है.

दुनिया में सभी के पास अपने अपने दर्द होते हैं और स्वयं के दर्द को स्वयं से ज्यादा और कोई नहीं समझ सकता. इसलिए जिन्दगी में हमें कभी भी गलतफहमियां नहीं पालनी चाहिए क्योंकि गलतफहमियां गलतियों से भी अधिक खतरनाक होती हैं.

आजकल लोगों के दिलों में दिल के साथ साथ दिमाग़ भी रहने लगा है और जहां दिल से काम लेना चाहिए होता है वहां भी लोग दिमाग़ से काम लेने लग गए हैं. यहां पर लोग अच्छे लोगों को भी बुरा साबित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. अच्छे लोगों को धोखा और बुरे लोगों को मौका मिलता ही रहता है.

सुविचार 3508

जो काम आप करना चाहते हैं…वो अगर शत प्रतिशत मन लगा कर नहीं किए,

_ तो किस्मत वो काम आपसे करवाएगी जो आप करना नहीं चाहते…!!!

सुविचार 3507

जब तक मनुष्य काम को कर्त्तव्य समझ कर करता है, उस का जीवन पराधीन रहता है. पर जिस दिन से वह उस काम को अपना समझ कर करने लगता है, उस दिन से उस के जीवन में सुख समृद्धि की लहर दौड़ जाती है. सुखी होने का यह छोटा- सा सूत्र बेशकीमती है.

सुविचार 3506

पैरों में यदि जान हो तो मंज़िल दूर नहीं,,,,,,,और

दिल में यदि स्थान हो तो अपने दूर नहीं,,,,,,!

error: Content is protected