सुविचार 3504
सुखी वही है जिसे पता चल चुका है, _ कि पूरे संसार में सुखी कोई भी नहीं है.
सुखी वही है जिसे पता चल चुका है, _ कि पूरे संसार में सुखी कोई भी नहीं है.
एक सहन शक्ति, दूसरी समझ शक्ति
जो हमारे अंदर संघर्ष की स्थिति बना देते हैं.
इससे उत्पन्न प्रतिक्रिया विचारों को अधिक ताकतवर बना देती है, जिससे हमारी परेशानी बढ़ जाती है.
यदि हम थोड़ा इंतज़ार कर लें तो वह फिर से हरी हो जाती है.
धैर्य रखें, थोड़ा इंतज़ार करें, आने वाला कल निश्चित ही अच्छा होगा.