सुविचार 4510

चौबीस धंटों में, जितना वक्त ऊल जलूल सोचने में जाया कर देते हैं,

उसका चौबीसवाँ हिस्सा भी सकारात्मक सोचने में लगाये तो सारे समाधान हाथ में होते हैं.

आशावादी व्यक्ति हर कठिनाई में भी सकारात्मक संभावनाएँ तलाशता है और चुनौतियों को अवसर में बदलने का प्रयास करता है.

_ वहीं, निराशावादी व्यक्ति हर अवसर में केवल समस्याएँ और बाधाएँ देखता है, जिससे वह प्रगति से वंचित रह जाता है.!!

सुविचार 4509

प्रेम वह चीज है जो इंसान को कभी मुरझाने नहीं देता

और नफ़रत वो चीज है जो इंसान को कभी खिलने नहीं देती.

सुविचार 4507

इन दो चीजों की गिनती करना छोड़ दो, खुद के दुःख की और दूसरों के सुख की ;

जिंदगी आसान हो जायेगी.

error: Content is protected