सुविचार 4160
इस दुनिया की विडंबना यह है कि _ लोग अपनी जरूरत के मुताबिक हमारा इस्तेमाल करते हैं _ और हम समझते है कि वे हमको पसंद करते हैं.
“यही जीवन की विडंबना है” _आप को किसी न किसी चीज़ से तो वंचित होना ही पड़ेगा..!!
किसी के लिए जरूरत से ज़्यादा मत करते रहना,
_वरना उसको.. आपसे ज़्यादा अपनी जरूरतों से मतलब रहने लगेगा..!!