सुविचार 4278

“क्रिया की प्रतिक्रिया यही सृष्टि का नियम है,

सोच भी एक क्रिया है, सही सोच के सही नतीजे़ आते हैं, और गलत के गलत”

सुविचार 4275

” समस्याऐं हैं तो, समाधान भी है,

तलाशोगे तो जरूर मिलेगा, जिन खोजा तिन पाईयाँ “

सुविचार 4274

ईमानदार आदमी कभी खुदगर्ज नहीं होता, और बेईमान किसीका सगा नहीं होता ; स्वयं का भी नहीं.
जितना हम पढ़े लिखे हुए हैं, दरअसल हम उतने ही बेईमान बने हैं, _

_ गहराई से सोचें तो ये बात सही लगती है कि पढ़े लिखे लोग हर चीज को मुनाफे से तौलते हैं, _
_ ये बात समाज को तोड़ रही है, शिछा मतलब ये नहीं कि इंसानियत को ही भूल जायें !!
दूसरे की तकलीफ़ समझना ताक़त की नहीं, इंसानियत की निशानी है.. और यह गुण
हर किसी में नहीं होता.!!

सुविचार 4273

तड़प होनी चाहिए कामयाबी के लिए, सोच तो हर कोई लेता है !
जिस इंसान के भीतर बेहतर जीवन के लिए तड़प है, उसे कोई नहीं रोक सकता.!!
error: Content is protected