सहज सरल…..
कठिन परिस्थितियों और अपने द्वारा नहीं चाही गई स्थिति में भी जो शांत, सहज और सरल रहते हैं,
_ वो थोड़े समय में ही ख़राब से ख़राब स्थिति से उबर जाते हैं,
_ किन्तु जो जरा जरा सी बात में चिढते हैं, क्रोधित होते हैं, वो अच्छी भली परिस्थिति को भी बिगाड़ लेते हैं !!
_अतः शांत-सहज -सरल रहें या कम से कम ऐसी कोशिश तो की जा सकती है,
_ऐसा करें और जीवन का आनंद लें !!!