मस्त विचार 3742
ईमानदार लोग जो कहते हैं उसका मतलब है; _ आप जानते हैं कि वे आपके चेहरे पर एक बात और आपकी पीठ पीछे _ कुछ और नहीं कहेंगे.!!
बगावत हमेशा ईमानदार और स्वाभिमानी लोग ही करते हैं,
_ चालाक लोग तो चापलूसी से अपना काम निकालते हैं..!!
_ चालाक लोग तो चापलूसी से अपना काम निकालते हैं..!!
वह सबक हमें अपने सिखाये जा रहे हैं.
दौर बुरा हो सकता है जिंदगी नहीं “…….!!
लोग तुम्हारी मेहनत को किस्मत का नाम दे देंगे..